छठ घाटों की सफाई में नहीं बख्शी जाएगी लापरवाही: एसडीएम

-रावर्टसगंज नगर पालिका स्थित सभी घाटों की सफाई कल से करें शुरू संबंधितो की ईओ करेंगे निगरानी।

-किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर समस्याओं से कराएं अवगत साफ सफाई में लापरवाही मिलने पर संबंधितो पर होगी कार्रवाई।

सोनभद्र। छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू रावर्टसगंज नगर के सभी घाटों का सोमवार को सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण संबंधित ओं को साफ सफाई को लेकर दिए गए दिशा निर्देश साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध होगी कार्रवाई।

सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय ने बताया कि छठ पर्व को लेकर थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी महिला थाना प्रभारी सहित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व सभासदों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में छठ घाट की साफ-सफाई गंभीरतापूर्वक करें किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही ना मिलने पाए ऐसा अगर किसी द्वारा लापरवाही मिलाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही भी होगी वही श्री पांडेय ने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी को दिशा निर्देशित किया कि अपने देखरेख में अकड़ाहवा पोखरा तालाब ,राम सरोवर तालाब व घुआस खुर्द नहर सहित आप के नगर पालिका क्षेत्र में जो भी घाट आते हैं उन की कल से ही साफ-सफाई करना सुरु करा दे वही संबंधित लगे कर्मचारियों का मानिटरिंग करें जिससे किसी भी प्रकार से लापरवाही ना हो सके और साफ-सफाई सुंदरीकरण अच्छे पूर्वक से हो विशेष तौर पर इन घाटों के सीढ़ियों के आसपास किसी प्रकार के गंदगीया ना हो व चारों तरफ साफ सफाई होनी अति आवश्यक है अगर किसी भी प्रकार से कर्मचारियों लापरवाही मिलती है तो आप अवगत कराएं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घाटों पर बने सीढ़ियों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक पत्र संबंधित थाना में अवगत कराएं जिससे महिला कांस्टेबल सहित पुलिस फोर्स उपलब्ध हो सके इस मौके पर डीपीएम नीरज सिंह,सभासद गप्पू जैस्वाल, अमन वर्मा, अजीत रावत, आशीष कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »