बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
परिजनों ने बताया पारिवारिक विवाद व घरेलू उलझनों से था परेशान।
बभनी।डुभा गांव निवासी वशीष्ट पुत्र ददयी का शव घर के सामने स्थित वन विभाग के डाक बंगला मे स्थित पेड से शव लटकता मिला।27 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से मृतक घायल अवस्था मे जंगल मे मिला था।घरेलु विवाद मे पुलिस अधिक्षक सहित क्षेत्रीय विधायक को पत्र देकर कार्यवाही की माग कर चुका था। डुभा गाव निवासी रवि ने बताया कि उसके पिता का शव घर से सौ मीटर दुर डाक बग्ला परिसर मे रस्सी के सहारे पेड से लटकता मिला ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक 27 अक्टूबर को डुभा नधिरा के जंगल मे सन्दिग्ध परिस्थितियों मे घायल मिला था पुलिस मामले की जाच कर रही थी कि आचानक शनिवार की रात लगभग दस बजे शव डाक बग्ले मे पेड से लटकता मिला।परिजन पारिवारिक उलझन घटना कारण बता रहे है प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र बच्चालाल की तहरीर पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इसके पारिवारिक विवादों मे पक्षो के ऊपर शान्ती भग करने की कार्यवाही की गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal