शाहगंज-सोनभद्र( सर्वेश श्रीवास्तव )- एडिशनल एसपी ओ0 पी0 सिंह ने शाहगंज थाना का औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह को कोविड-19, थाना कार्यालय व

महिला हेल्प डेस्क पर आए महिलाओं का सम्मान और उनकी सुनवाई अच्छे ढंग से की जाऐ से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिऐ। एडिशनल एसपी ने जिले के टाँप टेन अपराधी, गैंगस्टर से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुये कहा कि क्राइम कंट्रोल पर विशेष नजर रखी

जाऐ। उन्होने वाहनो का सघन चेकिंग करने के साथ ही बिना मास्क के लोगो का चालान करने व पुलिसकर्मियो से कहा कि आप लोगो की जिम्मेदारी है कि लोगो को जागरूक करते हुये मास्क लगाने के लिये कहे। बैरक का निरिक्षण करने के उपरांत साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुये कहा कोरोना महामारी को हराने के लिए आप लोग बार-बार साबुन से हाथों को अच्छी धोते रहे व इसके अलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का भी प्रयोग करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal