सोनभद्र। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन
टीवी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी गयी जानकारी
02 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान
जिले में 85 टीमें बनाई गई है , प्रत्येक टीम को पांच गांव की दी गयी जिम्मेदारी
जनपद में टीबी यूनिट 10 , माइक्रोस्कोपी सेन्टर 26 , डीआरटीबी 01 , कैबिनेट लैब 01 , ट्रू नेट मशीन 04 , टीबी हास्पिटल 01 , एचआर 34 है
जनपद में कुल टीबी मरीजो की संख्या 2272
जनपद में चिन्हित किये गए टीबी मरीजो की संख्या 1974
लॉक डाउन अवधि में बाहर से आये 4 टीबी मरीजो को दवा उपलब्ध कराई गई
बैठक में सांसद , दुद्धी विधायक ओबरा विधायक , जिलाधिकारी , सीडीओ , सीएमओ मौजूद रहे
बैठक में क्षय रोग के विषय में सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने दी विस्तृत जानकारी।