हाथियों के चलकदमी से ग्रामीणों का फुटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

एक वर्ष पहले हुए नुकसान की नही मिली क्षतिपूर्ती।

बभनी।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे रम्पाकुरर गाव मे गुरुवार की रात हाथियों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसलों को रौद दिया।विभाग से मुआवजा न मिलने के कारण आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

रम्पाकुरर मे गुरुवार को एक बार फिर पन्द्रह हाथियों का झुण्ड गाव मे पहुच कर किसानों के फसलों को क्षति पहुचाया।वन विभाग द्वारा पिछले वर्ष का क्षति

पुर्ति न मिलने से ग्रामीणों मे आक्रोश है आक्रोशित ग्रामीण शंकर,विजय,बच्चा सिह,राजाराम,सुरेंद्र कुमार,सीताकुवर,जीरमन,राजपती ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों का

आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को मकान व फसल क्षति पुर्ति नही मिल रहा है।गुरुवार की रात राजाराम के घर का दरवाजा तोडने का प्रयास किया जिससे मकान में दरार है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माग की है। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि दर्जनों हाथियों का झुंड रंपाकूरर में आया है और लोगों के फसलों को भारी नुक़सान हुआ है जिसे भगाने के लिए हमारी टीम लगी हुई है।

Translate »