सोनभद्र। जिले के साधन सहकारी समिति बहुअरा में किसानों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध जताया हैं । आपको बताते चलें कि समिति पर एक सूचना प्रेषित की गई थी जिसके अनुसार 28 तारीख से सुबह 10 बजे धान खरीद हेतु नंबर लगाया जाना था ।
परंतु आज जब किसान नम्बर लगाने पहुचे तो पता चला पहले से ही 70 लोगों का नाम पहले से ही रजिस्टर्ड किया जा चुका है जिससे किसानों में काफी रोष है ।किसानों ने प्रदर्शन करते हुए समिति के अध्यक्ष और सचिव पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । किसानों का कहना है इस अध्यक्ष और सचिव द्वारा हमेशा पक्षपात किया जाता है चाहे वो धान गेहू की खरीद की बारी हो या खाद वितरण की इस समिति के द्वारा अपने खास चुनिंदा लोगो को ही सबसे पहले लाभ दिया जाता है ।जिसकी वजह से किसानों का इस समिति से मोह भंग होता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है अगर अवैध तरीके से दर्ज नाम को हटाकर 28 तारीख को उपस्थित होने वाले किसानों का नाम पहले धान खरीद हेतु नामित नही किया गया तो हम लोग वृहद आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने में किसान लालचंद मौर्या, शिवप्रसाद मौर्या, अवधेश मौर्या, काशी नाथ मौर्या, सुनील मौर्या, ओमप्रकाश पटेल आदि शामिल रहे।