बैना निवासी रामवृक्ष पनिका ने राधा कृष्ण मंदिर हेतु जमीन दिया दान

सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद)- छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बैना में आज मानस मंजरी सुश्री विभा उपाध्याय राम कथा वाचिका व गांव के लोगों के अनुरोध पर बैना निवासी रामवृक्ष पनिका ने श्री राधा कृष्ण मंदिर व अनाथालय बनवाने हेतु बैना गाँव मे करीब डेढ़ बीघा जमीन दान देकर भगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति व मानवता के प्रति जबरदस्त मिसाल पेश किया। राम बृक्ष पनिका के ऐसी भगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति को देखकर लोगों ने उनको अंतरात्मा से भूरी भूरी प्रशंसाकिया। आज सुबह राम वृक्ष व उनकी धर्मपत्नी ने मानस मंजरी सुश्री विभा जी के मंत्रोचार के द्वारा अपने कर कमलों से मंदिर बनवाने हेतु भूमि पूजन किया व संकल्प रूपी भगवा झंडा जमीन पर लगाया । मौके पर सुश्री विभा जी के पिता व ग्राम प्रधानप्रतिनिधि रामाशंकर, शिक्षक रामाशंकर, रमेश कुमार, नंदकुमार, गुलाब प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, महादेव, गंगेश्वर, पचकौड़ी साव, श्याम सुंदर, श्री गणेश, राजदेव, रामचंद्र साहू, बाल किशन, रूप साय सहित सैकड़ों श्रद्धालु गण उपस्थित थे। आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बैना में ग्राम समाज की भूमि नहीं के बराबर है। कोई भी कार्यक्रम कराने में बहुत समस्या होती थी। इसलिए कोई भी धार्मिक ,सामाजिक ,राजनीति कार्यक्रम ठीक ढंग से नहीं हो पाता था। यहां के लोग गांव के भविष्य के लिए बहुत चिंतित रहते थे। गांव के लोग पैसा देकर भी सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु भूमि लेना चाहा मगर नहीं मिला। आज भगवान राधा कृष्ण की कृपा से परम भक्त श्रद्धालु रामवृक्ष ने मुख्य सड़क पर भूमि दान देकर एक दिलेर हृदय का परिचय दिया। उसके इस दान की कृत्य को जिसने भी सुना वह उसे अभिनंदन बंधन करने लगा। बता दें कि रामवृक्ष पनिका के कोई संतान नहीं है उसने कहा कि आज से मेरा संतान राधा कृष्ण ही होंगे।

Translate »