60 साल पुरानी परंपरा टूटी, कस्बे में नहीं होगा रावण दहन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विजय दशमी महोत्सव के आयोजन की 60 साल पुरानी परंपरा इस वर्ष कस्बे में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते टूट रही है। इस बार रामलीला समिति द्वारा कस्बे में ना तो रावण के पुतले का दहन कराया जाएगा और ना ही रामलीला मंचन का कोई आयोजन किया गया है रामलीला समितियों के अनुसार सरकारी गाइडलाइन के तहत आयोजन में सीमित लोगों की मौजूदगी मे होने से आयोजन नहीं कराए जाने का निर्णय कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार केशरी के द्वारा लिया गया। इस बार लोगों को कस्बे में रावण दहन आयोजन नहीं देखने को मिलेंगे जिसका हर साल बच्चे,युवा,बुजुर्ग, महिलाएं बेसब्री से इंतजार करते थे। कोरोना का ग्रहण इस वर्ष रावण दहन पर भी नजर आया ऐसा पहली बार होगा जब पिछले लगभग 60 साल से कस्बे में चली आ रही रावण दहन की परंपरा टूटेगी।

Translate »