रेनुसागर में धूमधाम से मना दुर्गा पूजा

रेनुसागर।रेनुसागर पवार डिवीजन की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रेनुसागर प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र की षष्टी तिथि को आदि शक्ति महाशक्ति श्री माँ दुर्गा देवी की प्रतिमा की स्थापना की गयी।तत्पश्चात विधि विधान घण्टे घड़ियाल शंख के साथ पूजा अर्चना किया गया।शारदीय नवरात्र के तहत बोधन पूजन के साथ विधिविधान से पंडालों में विराजीं। मां का पारंपरिक साज-श्रंगार किया गया।कलकत्ता से आये पंडित दिलीप चटर्जी के मंत्रों उच्चारण के साथ पंडाल गुंजायमान हुआ यजमान के रूप में हिण्डालको रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव सपत्नीक इंदु यादव कर कमलों से पूजा कार्य को प्रारम्भ किया गया।उक्त पूजन कार्य रविवार की सुबह तक किया जाएगा, रविवार की सुबह हवन के साथ पूजा सम्पन्न होगा। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सचिव सुमित मंडल ने बताया कि विगत 52 वर्षों से इस स्थान पर माता जी की मूर्ति रख कर विधि विधान से पूजा कार्य किया जाता था,। इस बार कोविड को देखते हुए कमेटी द्वारा मूर्ति पूजा के स्थान पर जिलाधिकारी सोनभद्र के गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।
समिति के लोगों ने माता जी से प्रार्थना करती है कि विश्व को कोविड के काल चक्र से हम सबको छुटकारा प्रदान करे। जिससे संसार मे भय का नाश हो और सभी के जीवन में फिर से स्थिरता । इस अवसर पर ,समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष के पी यादव, थाना प्रभारी अनपरा विजय प्रताप सिंह,रेनुसागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद ,दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदु यादव ,सीएस सिंह,शैलेश विक्रम सिंह ,मयंक श्रीवास्तव ,समीर आनन्द,मन्नू अरोरा,सुदीप्ता नायक,सचिव सुमित मंडल , संयुक्त सचिव गोपाल मुखर्जी,सुप्रियो दास, संतोष राय, गौतम दास, आदि पूजन में उपस्थित थे।

Translate »