ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तहत जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.10.2020 को प्रदेश के 18 मण्डलों व कमिश्नरेट के चिन्हित 20 थानों पर बने महिला हेल्प डेस्क का मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर-कमलों द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया । लोकार्पण के इसी क्रम में जनपद मीरजापुर से चिन्हित थाना कोतवाली शहर पर नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन विधायिका मझवां सुचिस्मिता मौर्या के कर-कमलों द्वारा किया गया, जिसपर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा भी आशीर्वचन प्रदान किया गया । मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुक्षा, नारी सम्मान के दृष्टिगत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रमों के आयोजनों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है, जो पूर्णत: मित्र पुलिस की अवधारणा पर आधारित है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रीती शुक्ला आयुक्त विन्ध्यांचल मण्डल, पीयूष श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, सुशील कुमार पटेल जिलाधिकारी मीरजापुर, अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर,मनोज जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष,बृज भुषण सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी नगर, रविन्द्र प्रताप प्रभारी निरीक्षक को0 शहर, सीमा सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, एवं जनपद के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, समाजिक कार्यकर्ता, एवं काफी संख्या में बालिकाये/ महिलाये उपस्थित रही। बालिकाओ/ महिलाओ को अधिकारी गण व जनप्रतिनिधिगण द्वारा संबोधित करते हुए सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन तथा अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों 112,181,1076,,1090,108,102 ,1098 के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी एवं नुक्कड नाटक व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया गया।
महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक कक्ष कर्मियों द्वारा निम्नांकित कार्य किये जायेंगे —
1- थाने में आने वाले हर आगन्तुक / शिकायतकर्ता / पीड़ित महिलाओं को सर्वप्रथम रिसेप्शन पर नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा अटेन्ड किया जायेगा ।
2-शिकायतकर्ता का विवरण कम्प्यूटर में फीड किया जायेगा ।
3-शिकायकर्ता के प्रार्थना – पत्र को स्कैन कर कम्प्यूटर फोल्डर में फीड किया जायेगा, जिसका एक टोकन नम्बर होगा, जो कि शिकायतकर्ता व जांच अधिकारी को दिया जायेगा, रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रखा जायेगा । इस पर सील मोहर लगायी जायेगी।
4-शिकायतकर्ता को उसके प्रार्थना – पत्र की प्राप्ति की रसीद दी जायेगी, जिस पर टोकन नम्बर लिखा होगा ।
5- टोकन पर्ची में समस्त जानकारी दर्ज होगी ।
6- रिसेप्शन द्वारा थाना प्रभारी व बीट प्रभारी को शिकायतकर्ता के बारे में अवगत कराया जायेगा ।
7- उक्त हेल्प डेस्क पर 08-08 घण्टे की शिफ्ट में 24×7 कार्य किया जायेगा ।
आपातकालीन स्थिति में सहायता से सम्बन्धित कुछ हेल्पलाइन नम्बर निम्नांकित है —
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन— 1076.
वूमेन पॉवर हेल्पलाइन— 1090.
महिला हेल्पलाइन— 181.
पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन— 112.
आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा— 108.
गर्भवती महिला एम्बुलेंस सेवा— 102.
चाइल्ड लाइन— 1098.
जनपद मीरजापुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है ।