कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)- जय श्री राम रामलीला कमेटी मदरिया के द्वारा कराए जा रहे कोन मे रामलीला के मंचन के 9वें दिन आज 22 तारीख को राम सुग्रीव मित्रता तथा बाली वध का मंचन हुआ इसको देखने को बहुत भारी मात्रा में दर्शक जुटे रहे।

सभी लोगों को अध्यक्ष तथा उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा आऐ हुए दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिग का विधिवत पालन करवाया गया तथा सभी के हाथों को सेनिटाइज करवाया। अध्यक्ष का कहना है कि हम सभी सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुरूप ही रामलीला का मंचन करवा रहे हैं। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता (चंदन),बच्चा पांडेय,दीपक तिवारी,मिथिलेश जायसवाल,सूर्यकांत, हौशिला मिश्रा,कमला शंकर,आशीष तिवारी,शंभू नाथ,अमरनाथ,रामेश्वर यादव,सलीम खान,रंजन,कन्हैया जायसवाल इत्यादि अनेकों पदाधिकारी तथा ग्रामीण जनों का समूह उपस्थित रहे। व्यास गद्दी का संचालन कामेश्वर मिश्रा तथा मंच का संचालन शिवकुमार जायसवाल के द्वारा किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal