बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)घटना बभनी थाना क्षेत्र के जौराही गांव का।बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौराही गांव में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छः बजे अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। सुअर के हमले से एक भाई की मौत हो गई वहीं चिख पुकार सुनकर बचाने दौडे बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जानकारी के अनुसार जयनिंद्र कुमार शाह 43 पुत्र स्व मोतीलाल निवासी जौराही अपने पाही पर गया था।जब जयनिंद्र खेत में हल लेने के लिए गया तो वहीं अरहर के खेत में छूपा जंगली सुअर अचानक हमला कर दिया। काफी बचाव के लिए प्रयास किया लेकिन छुड़ा नहीं पाया और चिल्लाना शुरू किया भाई के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ा भाई मनिंद्र कुमार बचाने के लिए दौडा तब तक छोटे भाई को जंगली सुअर ने मौत के घाट उतार दिया था। जैसे ही सुअर ने मनिंद्र को देखा उनके उपर हमला कर दिया और उनके शरीर और पैर को बुरी तरह से घायल कर जब वह चिल्लाना शुरू किये तो भतीजा आनन्द कुमार दौडा और सिर पर डंडे से मारना शुरू किया तो सुअर वहां से किसी तरह भागा।आनंद ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश गुप्ता को दिया।ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और बभनी थाने को दिया। वहीं घायल पड़े मनिंद्र को परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।