
रेनुसागर सोनभद्र।रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद को मिली बड़ी कामयाबी पांच चोरो पर कसा शिकंजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरी निवासी श्याम किशोर पासवान की सोलर प्लेट चोरी हुई थी।जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने किया था।अनपरा पुलिस ने आइपीसी की धारा 379,411 मे मुकदमा दर्ज किया था।क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अनपरा के मार्गदर्शन में रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद उक्त चोरी का खुलासा करने मे लग गये थे।मुहम्मद अरशद ने मय हमराही बिजली विभाग रेलवे रेहटा आफिस के पास से उक्त चोरी मामले मे 5 आरोपी को 5 सोलर प्लेट के साथ पकड़ चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal