राजकीय इंटर कालेज आज से शुरू,दो पाली में चलेगे विद्यालय

अभिभावक की अनुमति पत्र लेकर कालेज में प्रवेश करे बच्चेकोविड 19 का पालन व मास्क जरूर लगावेकोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)– आज यूपी में स्कूल खोलने से उत्साह देखा गया इसी क्रम में कोन क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कालेज विद्यालय खुलने से काफीहर्षोल्लास देखा गया बच्चे अपने अभिभावक से अनुमति पत्र लेकर के विद्यालय परिसर में उपस्थित हुए। विद्यालय के स्टाफ द्वारा उनको सेनेटाइजर्स और थर्मलस्कैनिंग कर मास्क के साथ विद्यालय मे बैठाया गया और कोविड 19 की तहत गाइडलाइन दी गई कि आप लोग बिना मास्क के विद्यालय मे न आये सरकारद्वारा दी गयी गाइड लाइन का पालन करे। आज उसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों की संख्या देखी गई और काफी उत्साह देखा गया आपको बताते चले कि कक्षा 9एव 10 के बच्चे सुबह में आ 8: 50 से 11:50 बजे तक रहेंगे उसी क्रम मे दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के बच्चे 12:20 से 3:20 तक रहेंगे। राजकीय इंटर कालेज कोन के प्रधानाचार्य विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि बच्चो को सेनेटाइजर कर क्लास में भेजे जा रहे हैं और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

Translate »