शासन की गाइड लाइन के तहत खुलेगा जय ज्योति इंटर कॉलेज

गुरमा सोनभद्र-( मोहन गुप्ता ) – शासन द्वारा जारी अनलॉक 4 के निर्देशानुसार छात्र हित में दिनांक 19-10-2020 से यू पी बोर्ड के अन्तर्गत कक्षा 9,10,11 एवं 12 की कक्षाएं भौतिक रूप से जयज्योति इंटर कॉलेज गुरमा सोनभद्र में चलाई जाएंगी। कक्षा 9 एवं 10 की कक्षाएं प्रथम पाली में प्रातः 08:50 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक चलेंगीं तथा कक्षा 11 एवं 12 की कक्षाएं दोपहर 12:10 से 03:20 बजे तक संचालित की जाएंगी। उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर विद्यालय को पूरी तरह से सेनेटाईज कराया जा रहा है साथ ही दोनों पालियों में भी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी छात्रोंतथा शिक्षकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसलिए सतर्कता और सावधानी के साथ सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर ही विद्यालय में उपस्थित होंगे तथा सर्दी, जुकाम, बुखार या किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर विद्यालय नहीं आएंगे। विद्यार्थी स्कूल ड्रेस में और जूते मोजे अवश्य पहनकर आएं तथा पीने का पानी भी साथ में लेकर आएं और किसी भी भौतिक सामग्री का आदान प्रदान आपस में न करें साथ ही विद्यालय में और बाहर भी दो गज की दूरी बनाए रखें।उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय में अभिभावक का सहमति पत्र /अनुमति पत्र जमा करना अनिवार्य है इसके अभाव में वे कक्षा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Translate »