बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड के दर्जनों गांवों में मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों में मजदूरों की फर्जी हाजिर भरकर धन का बंदरबांट किया जा रहा है। शौचालय आवास सिंचाई कूप बावली सीसी रोड समेत अन्य कार्यों में भी धांधली का मामला चलता ही आ रहा है लेकिन पंचायत चुनाव नजदीक आते ही विकास कार्यों का मुद्दा उठने लगा है।इसी क्रम मेंगुरुवार को असनहर ग्राम पंचायत असनहर के ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी व फर्जी हाजरी भरने को लेकर प्रर्दशन करते हुए बताया कि हमारे गांव में वर्षों से मनरेगा मजदूरी नहीं मिली और फर्जी हाजिर भरकर लोगों का पैसा उनके खाते में आ गया और यह भी आरोप लगाया कि जो लोग महीने भर काम किए हैं उनकी मजदूरी 2000,2500रुपए ही खाते में आया है और जो लोग कभी काम करने नहीं गए उनका पैसा बीस पच्चीस हजार तक आ गया है। इस संबंध में जब सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राम दर्शन यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत से ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था तब ब्लाक से त्रिस्तरीय जांच टीम लगाई गई थी जो बकाया मजदूरी का भुगतान बहुत जल्दी ही करा दिया जाएगा। कमोवेश यही हाल विकास खंड के अन्य ग्राम पंचायतों जैसे मचबंधवा कोंगा इकदिरी आसनडीह अरझट डूमरहर बभनी ग्राम पंचायतों में भी विकासकार्यों में जांच की हलचल तेज हो गई है। प्रर्दशन के दौरान मनबसिया राजकुरी फूलझरिया रजमन सुंदरमनियां कौशलल्या उर्मिला शांती बासमती उर्मिला ददन देवी हीरामती दिनेश रंजना बिंदु मीना दिनेश राम औतार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।