आगामी त्यौहारों के मद्देनजर द्वारा रामलीला आयोजकों,धर्मगुरूओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।आज 14 अक्टूबर 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा,नवरात्रि व दशहरा आदि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के रामलीला आयोजकों/धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित कर शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा आगामी त्योहार पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने की अपील की गयी ।

बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भी शासन के निर्देशों/गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अक्षरशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।👆

Translate »