बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)पुजास्थलों पर मास्क सैनेटाईजर व थर्मल स्कैनिंग की हो व्यवस्था- क्षेत्राधिकारी।बभनी।बभनी थाने मे मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक मे रामलीला कमेटी और दुर्गा पुजा समिति के लोगो की बैठक आयोजित किया गया। बुधवार को बभनी थाने में रामलीला और दुर्गा पूजा को लेकर समितियों के सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा दिए गये आदेश के प्रति भी लोगो मे वितरित किया गया।बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी राम अशीष यादव ने किया।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिसर बैरिकेट हो आनेजाने के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार बने, कोशिश रहे कि दस वर्ष से नीचे और 65 वर्ष से ऊपर के लोगो भीड वाली जगह पर न पहुचे। स्थल पर सेनिटाइजर, थर्मल,स्कैनर का प्रयोग हो।लोगो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।200 से अधिक लोग की भीड़ नही होनी चाहिए मूर्ति की साइज छोटी होनी चाहिये ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा सहित सभ्रान्त लोग मौजुद रहे।