हर लोग हो निरोग, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

सुकृत। अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ग्राम सभा गौरही में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान कई डॉक्टरों की टीमें मौजूद रही और संस्था के माध्यम से अपना नि:शुल्क सेवा प्रदान की।

इस दौरान संस्था के द्वारा डॉक्टरों के परामर्श से नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाजसेवी डॉक्टर्स टीम को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रतापनारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राजकमल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, प्रसिद्ध मूर्तिकार- अविनाश कुमार मौर्य, डॉक्टर अनुराधा पटेल, प्रसिद्ध न्यूज रिपोर्टर- धीरज मिश्रा, आरिफ खान, अनिल कुशवाहा, अजय कुमार मौर्य, डॉक्टर लोकपति सिंह, सहित दिनेश कुमार मौर्य, निशांत कुमार, अनुभव कुमार मौर्य, मुन्ना भारती, अक्षांश, आयुष तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी रहे। आपको बताते चलें कि यह संस्था नि:शुल्क कोचिंग सेंटर भी चलाती है और आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत इसी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए किया गया। अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल व केवल समाज सेवा है। यह संस्था समय समय पर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

Translate »