– बिल जमा ना करने की दशा में उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्सन,जेई।
-गुरमा फीडर के मारकुंडी सलखन,पटवध,रजधन,करगरा, मीतापुर,कनछ,आदि गावों के उपभोक्ताओं से अपील।
गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)-गुरमा फीडर के जेई अरुण कुमार पाल ने फीडर के जुडे मारकुंडी,सलखन, पटवध,रजधन,करगरा,मीतापुर कनछ आदि गावों के उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि वह हर हाल मे रविवार के दिन मारकुंडी में कैम्प कार्यालय पर आकर अपना बिल जमा कर दे अन्यथा उनका बिजली काट दी जाएगी यदि किसी उपभोक्ताओं का बिल गलत बिल,मीटर संबंधित समस्या आदि का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।किसी उपभोक्ता का गलत बिल की समस्या हो वह व्यक्ति अपना कनेक्शन नम्बर,और मीटर की रीडिंग लेकर आये जिससे उस समस्या का तत्काल निवारण किया जा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal