एसपी ने किया पिपरी सर्किल का अर्दली रूम दिया मातहतों को निर्देश

अनपरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अनपरा थाने में पिपरी सर्किल के पुलिस अधिकारियों के के सभी थानों के विवेचकों के साथ लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में अर्दली रूम किया गया एवं त्वरित निस्तारण हेतु कड़े निर्देश दिये। बिछड़ी टोला में बृहस्पतिवार को हुई विवाहिता के हत्या के आरोपी को पकडऩे के लिए बनायी गयी तीन टीमों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस आशीष श्रीवास्तव ने बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानो के पेडिंग पड़े विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करे तथा जिले के टापटेन अपराधी,गैगेस्टर से संबंधित आवश्यक जानकारियां सभी थाने अपडेट रखे। इस दौरान उन्होंने अनपरा थाने का शस्त्रागार व अपराध रजिस्टर,अभिलेखो का भी बारीकी से जांच करते हुए शस्त्रो का भौतिक सत्यापन किया। थाना व चौकी प्रभारियों को महिलाओं पर होने वाले अपराधो पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा तत्पश्चात औड़ी ग्राम सभा स्थित बिछड़ी टोला गये जहां बृहस्पतिवार को एक युवक द्वारा विवाहिता शिवानी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी थी वहां पहुंचकर उन्होंने घटना की बारीकी से अध्ययन किया तथा गठित तीनों टीमों के पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द हत्यारोपी को पकडऩे के निर्देश दिया। इस अवसर पर पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी,अनपरा कोतवाल विजय प्रताप सिंह,शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा,बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Translate »