सोनभद्र।उ0 प्र0 संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले मंगलवार को पांच सूत्रीय मांग को लेकर समिति के सभी कर्मचारी समिति के सम्पूर्ण कार्य से बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप।

जिसमे सचिवो का नियमित वेतन भुगतान समिति कर्मचारियों पर हुए एफ आई आर को वापस लेने पाश मशीन पर कृषकों का विवरण दर्ज करने पी सी एफ द्वारा समितियो का कमीशन विगत कई वर्षों का वाकया समितियों को दिलाना, आई एफ डी सी/एग्रिजंक्शन के बढ़ावा को बन्द करने इत्यादि मांगो के साथ दिनांक 10 अक्टूबर 2020 तक कार्य वहिष्कार के क्रम में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को कार्य वहिष्कार करते हुए समिति के सभी कर्मचारी शाहगंज में हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में उपस्थित हुए, संघटन के अध्यक्ष शौरभ सिंह ने बताया कि हमारी मांगे पूरी न होने की दशा में कार्य वहिष्कार आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन तहसीलप्रभारी के द्वारा हुआ। इस मौके पर महामंत्री संतोष सिंह कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह तहसील प्रभारी घोरावल सर्वेश कुमार शुक्ल राहुल सिंह घनश्याम सिंह कमलेश शर्मा कौशल नारायण राजन पूजा सिंह विंध्याचल सुबश सिंह सुरेंद्र सिंह देवनाथ रघुनाथ प्रसाद विकास कुमार अभिमन्यु लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal