गुरमा रेंज के सोन नदी से अवैध बालू लाद कर चिरहुली जा रही थी टैक्टर।
गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)-।गुरमा रेंज के सोन नदी से बालू लादकर जा रही टैक्टर को गुरमा रेंज की टीम ने बुधवार की रात्री मे चिरहुली गांव में पकड़कर सीज कर दिया।गुरमा रेंजर ने बताया की उक्त टैक्टर को पहले भी अवैध खनन के आरोप मे सीज किया जा चूका है।उक्त टैक्टर मीतापुर का निवासी का है। जिसे रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम की सुसंगत धाराएँ के तहक सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।टैक्टर पकडने वाले टीम मे डिप्टी रेंजर टी पी सिंह,वन दरोगा एस के दिक्षित,वन जीव रक्षक रामदास आदिवासी,श्रीकांत मोर्य,सुरेन्द्र बहादूर सिंह,राम कैलास आर्य, ऋषि पाल सिंह रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal