सोनभद्र।जन-जन को जगाना है, सबको योग सिखाना है। के नारों के साथ मारवाड़ी धर्मशाला स्थित राबर्ट्सगंज सोनभद्र में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 16वें दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आज के शिविर में प्रशिक्षण का कार्य पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अजय कुमार पांडे जी द्वारा कराते हुए योग अभ्यार्थियों को आठ प्राणायाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई , मुख्य अतिथि श्री रमेश राम पाठक जी द्वारा आज शिविर के 16वे दिन अपने उद्बबोधन में बताया गया कि आज व्यक्ति के अंदर भूलने की बीमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसे दूर करने का मात्र एक ही साधन है नियमित योगाभ्यास ,, नियमित योग के साथ साथ खानपान पर भी ध्यान देना आवश्यक है,
प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश जी ,युवा भारत जिला प्रभारी आशीष जी, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री सुनील जी, योग शिविर संचालक मोहर देव जी समेत तमाम योग साधकों में प्रमुख रूप से चंद्र बहादुर, रोहित सोनी ,अनुराग ,दीपक अजय,मुकेश , संतोष , तेज नारायण,राजन ,हेमेंद्र ,सुबोध ,विरेंदर, राजेश ,विनोद सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे| सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
योग शिविर संचालक मोहर देव जी द्वारा योग साधकों को भजन भी सुनाया गया|