सोनभद्र।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर सोनभद्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ की अगुवाई में हाथरस के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने और सीबीआई की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर सोनभद्र जिलाधिकारी का बंगला घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोकने की कोशिश किया,

इस दौरान कार्यकर्ताओ और पुलिस में धक्का मुक्की हुई और कांग्रेसी नेता पूरे जोश व उत्साह से लभरेज दिखे, लगभग 2 घण्टे बारिश में भीगते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की कानून ब्यवस्था पर सवालिया निशान उठाये गए। योगी सरकार को बर्खास्त करो,हाथरस के डीएम को बर्खास्त करो जैसे नारे लगाये जा रहे थे।
जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा बीजेपी सरकार में महिलाओं व बेटियों पर अत्याचार चरम पर है, हाथरस की घटना में जिलाप्रशासन पूरे प्रकरण की लीपापोती करने का प्रयास किया और जिलाप्रशासन आनन फानन में पीड़ित परिवार के बिना अनुमति के बिटिया के अंतिम संस्कार कर दिया गया अभी तक जिलाधिकारी हाथरस को क्यों नही बर्खास्त किया गया आखिरकार योगी सरकार क्यों बचा रही है डीएम को। उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार लगतार लोगो की आवाज को दबाने का काम कर रही है ये लोकतंत्र की हत्या हैं।
उक्त मौके पर अरबिंद सिंह,फरीद अहमद, शत्रुंजय मिश्रा, बद्री गोंड़, राजीव त्रिपाठी,अमित चतुर्वेदी, उषा चौबे, नागेश पाठक, प्रमोद पांडेय आशुतोष दुबे,setram केशरी, शालिग्राम कनौजिया, सईद खा ,नामवर कुशवाहा,शत्रुध्न शर्मा,राजेन्द्र भारती, बंसीधर पांडेय, राहुल सिंह, पंकज मिश्रा,राजबली पांडेय, उषा चौबे, लल्लू राम, सोनी गुप्ता,अमरेश देव पांडेय, निगम मिश्रा, जितेंद्र पासवान,शीतला सिंह पटेल, विवेक पटेल,अजय विश्कर्मा, विशिष्ट चौबे, प्रदीप चौबे, बृहस्पति भारती, शाहिद जमाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal