सोनभद्र सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन रेनुसागर चौकी परिसर मे मनाया गया

अनपरा/सोनभद्र सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन रेनुसागर चौकी परिसर मे मनाया गया।रेनुसागर चौकी परिसर मुहम्मद अरशद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं कर्मचारीगणो को राष्ट्र की एकता की रक्षा, स्वच्छता एवं उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली गई।मुहम्मद अरशद ने कहा कि गांधी एक विचार है जिसे हम सभी को अपनाना होगा। गांधी जी के पग जिधर चलते थे उसी का अनुसरण लोग करते थे। चल पड़े जिधर दो डग-मग मे, बढ़ गए कोटि पग उसी ओर…।यह कविता गांधी जी के विचारों झलक दिखाती है।देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इस संत ने अपनी नि:स्वार्थ भावना और हथियार उठाए बिना अंग्रेजों को देश से खदेड़ बाहर किया और ‘महात्मा’ कहलाये।इस अवसर पे रेनुसागर चौकी के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Translate »