सोनभद्र।जनपद सोनभद्र को रोगमुक्त कराने का संकल्प के नारों के साथ मारवाड़ी धर्मशाला स्थित राबर्ट्सगंज सोनभद्र में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज 13वें दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज के शिविर में प्रशिक्षण का कार्य पतंजलि योग प्रकल्प हरिद्वार से नियुक्त जिला योग प्रचारक श्री विद्या शंकर योगी द्वारा कराते हुए योग के अंग /अष्टांग योग के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि श्री चंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा आज शिविर के 12वे दिन अपने उद्बबोधन में बताया गया कि नियमित योगाभ्यास करें अगर आपके पास समय का अभाव है तो कम से कम *सूर्य नमस्कार12 बार अवश्य करे**अपने आप में संपूर्ण व्यायाम है, योग शिविर संचालक मोहर देव पांडे जी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर प्रकाश डाला गया ,प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश जी ,युवा भारत जिला प्रभारी आशीष जी, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री सुनील जी समेत तमाम योग साधकों में प्रमुख रूप से अमरेश, रोहित सोनी ,अनुराग ,दीपक अजय,मुकेश , संतोष , सतनाम, राजेश, घनश्याम, तेजनारायण,राजन ,हेमेंद्र मनोज ,सुबोध ,विरेंदर, राजेश ,विनोद सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal