विद्युत उपकेंद्र बभनी में ट्रांसफार्मर जलने से हफ्ते भर से गांवों में पसरा अंधेरा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बिजली की आस लगाए बैठे क्षेत्र के लोग।ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद में जुटे बिजली विभाग के कर्मचारी।बभनी।विद्युत सब स्टेशन बभनी में पांच दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण क्षेत्र के सभी जगहों पर अंधेरे का सन्नाटा पसरा हुआ है जिस बात को लेकर आम आदमी से लेकर सभी के कामकाज में मंदी आ गई है लोग बिजली की आस लगाए बैठे हैं। शाम होते ही बाजारों व घरों में अंधेरों का सन्नाटापसरा हुआ है यही नहीं बल्कि लोग मोबाइल चार्ज करने को विवश हैं दफ्तरों में बिजली न होने के कारण कामकाज में भी मंदी आ गई है कोविड19 को लेकर सभी विद्यालय बंद पड़े हैं कुछ निजी संस्थानों व कांवेंट स्कूलों के बच्चों को आनलाईन पढ़ाई कराई जा रही है बच्चे मोबाइल व लैपटॉप चार्ज न हो पाने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जा रही है। जिससे उनके अविभावकों के सामने एक बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है आम आदमी भी मोबाइल चार्ज न हो पाने के कारण केवल उसे निराशा ही देखने को मिल रही है। 33 हजार केवी की लाईन को कंट्रोल करने वाला ट्रांसफार्मर जल चुका है जिससे बभनी आसनडीह सागोबांध चपकी सवंरा असनहर समेत कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। बताते चलें कि दीपक तले अंधेरा वाली कहावत यथार्थ हो गई है पुराने समय से ही लगे तार पोल व अन्य उपकरण काफी जर्जर हो चुके हैं जो थोड़ी सी आंधी या बारिश हो जाने पर टूट जाते हैं जिससे बिजली तत्काल प्रभावित हो जाती है रिहंद से बनने वाली बिजली जो अन्य प्रांतों को रौशन करती है परंतु यहां लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। जब इस संबंध में अवर अभियंता बिहारी लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तेज आंधी बारिश व आकाशीय बिजली के चमकने से सब स्टेशन का ट्रांसफर जल गया था जो विद्युत स्टेशन में आ चुका है क्षेत्र में बिजली बहाल करने के लिए हम अपने कर्मचारियों के साथ जोर-शोर से जुटे हुए हैं जो काम युद्धस्तर पर जारी है हमारा प्रयास है कि अतिशीघ्र ही बिजली बहाल कर लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिला सकें।

Translate »