मूर्धवा में डीजल चोरी को लेकर ट्रांसपोटर्स चिंतित

बृजेश कुमार चौहान
रेणुकूट।रेणुकूट सोनभद्र मूर्धवा में आय दिन डीजल टायर बैटरी चोरी से वाहन स्वामी यानी ट्रांसपोटर्स चिंतित है मूर्धवा में डीजल चोरी का समस्या सालो से चलता आ रहा है लेकिन इधर चोर ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे है। चर्चा का विषय बना हुआ है कि नए चौकी इंचार्ज जब से रेणुकूट चौकी का कार्यभार संभाले है तब से मूर्धवा में डीजल टायर बैटरी का चोरी का रफ्तार बढ़ गया है। चर्चा यह भी है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में गाड़ी से डीजल चोरी कर भागते समय एक चोर को रात गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज खुद रंगे हाथ लगभग डीजल के साथ पकड़ने के बाद रेणुकूट पुलिस चौकी में बैठाया गया । लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया गया वही चोर दिनांक 19/9/20 के रात्रि में हाईटेक रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास डीजल चोरी करने का योजना बना रहा था कि रेणुकूट पुलिस को मुखबीर द्वरा सूचना मिली कि चार चोर रेलवे क्रासिंग के बगल में कुछ चोर चोरी के घटना को कारित करने वाले थे। तत्काल चौकी इंचार्ज हम राहियों के साथ आए चार चोर में से तीन चोर को पकड़ने में सफल रहे एक फरार हो गया फरार चोर वही था जो 15 दिन पहले चौकी इंचार्ज रंगे हाथ पकड़ने के बाद भी छोड़ दिए थे। मूर्धवा के सभी ट्रांसपोर्टर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की चर्चा का बिषय बना हुआ है कि चोरों का सरगना से रेणुकूट पुलिस का मित्रता हो गया क्या जो पुलिस के चंगुल से भी चोर निकल जा रहा है। पुलिस ने सूरज कुमार पुत्र शिवराम ,राजन जायसवाल ,सुजीत कुमार ,गणेश तिवारी उर्फ टोचन गुरु पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की।

Translate »