
रेनुकूट। सोनभद्र {बृजेश कुमार चौहान )भारतीय जनता पार्टी रेणुकूट मंडल के आश्रम मोड़ सेक्टर में ग्राम वासियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के संयोजक सेक्टर संयोजक बाबूलाल खरवार ने इसकी अध्यक्षता की । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग राज वर्मा जी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए गरीब, वंचित, शोषित मजदूर व अन्य किसी भी कारण से समाज में पिछड़े व्यक्तियों के लिए विशेष योजनाएं बनाकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करना ही अंत्योदय है और भाजपा सरकार इसी विचारधारा से कार्य कर रही है।इस मौके पर सभी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ऑनलाइन उद्बोधन सुनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया। इस मौके पर पूर्व मंडल मंत्री हेमंत सिंह राणा पूर्व सेक्टर संयोजक अरुण सिंह, मनोज पांडे, अभय सिंह व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामवासी सम्मिलित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal