बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)अधेरे मे सैकड़ों गांव।बभनी।बभनी विद्युत सब स्टेशन मे लगे ट्रान्सफार्मर मे तकनीकी समस्या आ जाने से दो दिनो से सैकड़ों गाव की आपुर्ति ठप्प हो गयी।गुरुवार को विभाग के अधिकारियों ने सब स्टेशन की जाच की जाच मे
ट्रान्सफार्मर मे समस्या को बताया। बभनी क्षेत्र के चौना बैना सागोबाध,आसनडीह,बभनी चपकी,बडहोर ,घघरी सहित सैकड़ो गाव मे बभनी सब स्टेशन से आपुर्ति हो रही है मंगलवार की रात हुए बारिश से आपुर्ति ठप्प हो गया। विभाग के अवर अभियंता ने बताया बिहारी लाल ने बताया कि 33/11 केवीए के सब स्टेशन लगे ट्रान्सफार्मर मे तकनीकी समस्या आ गया है जिस कारण आपुर्ति बाधित है।विभाग की टीम द्वारा ट्रान्सफार्मर की तकनीकी जाच किया गया है विभागीय कार्यवाही भी चल रहा है शुक्रवार को ट्रान्सफार्मर बदल दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal