अंडर ग्राउंड रेलवे पुलिया के जल जमाव निकालने बाद भी पानी रिसाव जारी

– विभागीय कर्मचारियों द्वारा पानी रिसाव रोकने के पश्चात भी पानी रिसाव जारी

गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा मुख्य राज मार्ग स्थित रेलवे अण्डर ग्राउंड पुलिया में पानी निकासी के बावजूद भी पानी का रिसाव जारी है। इधर एक सप्ताह से रेलवे विभाग कर्मचारियों के द्वारा पानी निकासी के बावजूद भी जल जमाव की स्थिति आज

भी बनी है। जबकि दो कर्मचारियों द्वारा पानी रिसाव को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है प्रेशर मशीन द्वारा सीमेंट की घोल से अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के सभी ज्वाइंट को भरने के बाद भी नीचे पानी का रिसाव जारी है। जिससे जल जमाव से छोटे बड़े वाहनों समेत आम यात्रियों को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सम्बन्ध में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया मुख्य सड़क जमीनी लेबल से 20 नीचे होने के कारण जमीन के नीचे पानी का रिसाव जारी है प्रयास किया जा रहा है कि जल जमाव की समस्या खत्म हो जाए।

Translate »