अधुरा शुलभ शौचालय तीन वर्षों से बना शो पीस,विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के चलते अधर में लटका कार्य

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मुख्य चौराहे पर स्थित लगभग 10 लाख की लागत से शुलभ शौचालय निर्माण कार्य सन 2018 से ही कार्य चालु हुआ था लेकिन कतिपय कारणों से ठेकेदार व्दारा अधुरा निर्माण कार्य कर के छोड़ दिया गया जो आज भी गुरमा चौराहे पर शो पीस बना है । लोगों की मानें तो निर्माण कार्य के गुणवत्तामानकों के अनुसार न होने के कारण और कार्य को रोक दिया गया था ।जो विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण आज तक शुलभ शौचालय निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जिससे आम लोगों के साथ नगरवासियों को भी इसके अभाव में परेशानी उठानी पड़ती है। इस सम्बन्ध में चुर्क गुरमा नगर पंचायत के ई ओ से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि इसकी अनुमानित लागत लगभग साढ़े आठ लाख रुपए की है। जो ठिकेदार के निर्माण कार्य को लेकर इसकी दो बार जांच होने के साथ ठिकेदार को कोई रनिंग पेमेंट न होने के प्रतिक्रिया के कारण निर्माण कार्य में अवरुद्ध उत्पन्न जरूर हुआ है।अब जांच प्रतिक्रिया के साथ फाईल आगे बढ़ा दिया गया है।निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

Translate »