चोपन ब्लॉक के खरहरा में शौचालय,आवास, मनरेगा मजदूरी भुगतान, बोर में धांधली को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

चोपन ब्लॉक के खरहरा गांव के ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अगुवाई में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं को जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा अनसुना किया जा रहा हैं। मनरेगा में काम कर चुके मजदूरों की मजदूरी न मिल पाने से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा व उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत खरहरा में शौचालय व आवास में ब्यापक धाधली की गई है इसे पूरे मामले में उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही हो।
जिला महासचिव बद्री गोड व जिला सचिव शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि जनपद में मजदूरों का बदस्तूर शोषण जारी है, युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है और प्रदेश सरकार लगातार झूठे वादे कर रही हैं।
शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी सरकार में युवा, किसान, मजदूर सब बेहाल हैं।
इस मौके पर फरीद खा, कमलेश ओझा, राजबली पांडेय, कौशलेश पाठक,मोहन बियार, setram केशरी, संतोष गोड, हरिशंकर गोड, बंशीधर पांडेय, सालिग्राम कुंजिया, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,बृहस्पति भारती, सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Translate »