प्रदर्शनी के माध्यम से मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतिम दिन आई0टी विभाग भाजपा द्वारा आयोजित दुनिया को भारत कि शक्ति का एहसास कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कृतित्व, व्यक्तित्व एवं कोविड-19 से संबंधित प्रदर्शनी का अनावरण भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे कि अध्यक्षता में जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज में किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर देश कि जनता विश्वास करती है, उसे अपना अधिक हितैषी समझती है प्रधानमंत्री मोदी जी कि लोकप्रियता मे लगातार बढोत्तरी हो रही है तो इसके एक नही कई कारण है, मोदी सरकार कि सबसे बडी विशेषता कि बात कि जाय तो यह है इसकी पारदर्शिता अब तक के अपने कार्यकाल में मोदी सरकार पर अब तक कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा है, इसके उलट पूर्ववर्ती सरकार अपने पूरे कार्यकाल में एक के बाद एक घोटालो से जूझती रहती थी, मोदी सरकार ने इन बातों पर शुरु से ध्यान दिया कि जनता और प्रशासन के बीच किसी भी प्रकार कि संवाद हिनता कि स्थिति नही बनने दिया जाय। मोदी सरकार के एप्प द्वारा जनता सिधे प्रधानमंत्री जी के साथ जुड सकती है मन की बात रेडियों कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी निरंतर जनता के संपर्क में रहते है, इस कार्यक्रम के चलते प्रधानमंत्री मोदी जी समय समय पर अनेक सामाजिक विषयों को उठाया है जिससे जनता उन्हे हमेशा अपने साथ अनुभव करती है, जब नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता के लिए देश का आह्वान किया तो बच्चे से लेकर बडे तक सामान्य नागरिक से लेकर विशिष्ट व्यक्तित्व तक सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खडे थे शौचालय जैसी मानवीय गरीमा से जुडे विषयों को मोदी सरकार को अपार सफलता मिली प्रधानमंत्री मोदी कि इस विशेषता को आज पूरा विश्व जानता है कि वे केवल लोकप्रियता के कारण देशहित में कडे फैसले लेने से जरा भी नही चुकते चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक जैसा सीमा से जुडा निर्णय हो या देश के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लिया गया निर्णय हो प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देशहित सर्वोपरी है चाहे वो तीन तलाक का मुद्दा हो चाहे भव्य राम मंदिर का मुद्दा हो चाहे धारा 370 का मुद्दा हो इन सभी मुद्दो पर देशहित में निर्णय लेने में थोड़ा भी संकोच नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोविड 19 काल में अपने कुशल नेतृत्व से कोरोना महामारी पर काबू पाने में बडी सफलता हासिल कि ।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, आई.टी विभाग के संयोजक मनोज सिंह, सेवा सप्ताह के जिला संयोजक ओमप्रकाश दूबे जिला उपाध्यक्ष उदय नाथ मौर्य, अभिषेक सिंह चन्देल, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, जिला मंत्री संतोश शुक्ला विनोद पटेल, अजीत रावत जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, पूर्व चेयरमैन कृष्णमुरारी गुप्ता, नगर अध्यक्ष बलिराम सोनी चतरा मण्डल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, सुनील सिंह, मनीष मिश्रा, चतरा मण्डल उपाध्यक्ष दिलिप चैबे, कैलास त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Translate »