नाबालिक लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में महिला सुरक्षा के दखल के बाद मुकदमा दर्ज -सावित्री देवी

बभनी।जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिक लड़कियों अपने पिता के साथ बाजार से घर जा रहीं थी।घर जाते समय रास्ते में दो युवकों ने जंगल में सुनसान पाकर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे।तभी पीछे से दोनों लड़कियों के पिता भी पहुंच गये और दोनों युवक वहां से भाग निकले। लड़कियों के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसको थानाध्यक्ष द्वारा 2 दिन से मामले में कार्यवाही न होने की वजह से पीड़ित परिवार ने महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से न्याय की गुहार लगायी थी जिस मामले के संबंध में एडीजी,डीआइजी, सोनभद्र पुलिस को ट्वीट व अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया था।जिसको संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी को मौके की जाँच कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा था। जिसके बाद मौके पर जा कर जांचोपरांत उक्त प्रकरण में थाना बभनी पर मु0अ0सं0 68/2020 धारा 354घ, 323, 504 भादवि, 3(2)va एससी/एसटी एक्ट तथा 7/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग बनाम 02 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।

Translate »