भारी जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी बाजारटोला की सड़क गड्ढों में तब्दील।बभनी।थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा स्थित बभनी बाजार टोला रोड ध्वस्त होने व जल जमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।वही सरकार व उच्च अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की माँग की।
आप को बताते चलें कि बभनी कस्बे के मेन चौक से बाजार टोला रोड का निर्माण लगभग चौदह वर्ष पूर्व कराया गया था।उसके बाद बाजार टोला रोड पर किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य आज तक नही हुआ।जिसके वजह से सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।और गढ्ढो में तब्दील हो चुका है। वही सड़क के दोनो ओर मकान बन जाने व जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण वर्षा होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है।और लोगो को आने जाने में मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।लोग पानी से होकर गुजरने को मजबूर होते है। यही हाल बाजार टोला- डीहबाबा धाम रोड का है।वही पानी में जहरीले किड़े-मकोड़े होने का डर रहता है।और आने जाने वाले बच्चों व राहगीरों को काटने का डर भी सताता है।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन कर रोष व्याप्त किया।और पौधे व घाँस की रोपाई कर सड़क निर्माण कराने की माँग की।
ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण कराने की माँग जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन जन प्रतिनिधि कही और शिकायत करने की बात कहकर टाल देते हैं।वही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गढ़ढा मुक्त सड़क को मुह चिढाता नजर आ रहा है।ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण कराने की माँग की।
इस दौरान लल्लन प्रसाद, श्याम बाबू, महेन्द्र सिंह नाजा,दीपक, रमेश, नूरूद्दीन, सुरेन्द्र कुमार मुजफ्फर नजर,अदेश कुमार, मुकेश कुमार, गयासुद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Translate »