रेनुसागर पुलिस द्वारा पकड़ी गई जुआ बना जांच का विषय

प्रतिकरात्मक फ़ोटो

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी में बीते कई दिनों बाद जुआरियों के पकड़ें जाने की जनचर्चा पर आज रेनुसागर पुलिस ने मुहर लगाई वही क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने जुआरियों के पकड़ने जाने के मामले में चौकी इंचार्ज रेनुसागर मोहम्मद अरशद से स्पस्टीकरण मांगा।बताते चले कि जनचर्चा में जब जुआ पकड़ने का मामला आया तो कई दिन बाद मुकदमा दर्ज अपराध संख्या 120 बटा 20 धारा जुआ अधिनियम थाना अनपरा जनपद सोनभद्र से उपनिरीक्षक मोहम्मद अरशद खान मैं पुलिस कर्मचारी गण के तीन अभियुक्त क्रमश किशन कुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल गुप्ता निवासी कंचन फैंसी स्टोर अनपरा बाजार अनपरा सोनभद्र दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता निवासी अनपरा बाजार थाना अनपरा सोनभद्र मनोज कनौजिया पुत्र स्वर्गीय राम गोविंद कनौजिया निवासी पुरी परासी वार्ड नंबर 2 थाना अनपरा सोनभद्र घटनास्थल पिपरासी प्राइमरी पाठशाला के पास पहाड़ी पर समय करीब 16:05 बजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वही चार अन्य लोग पंकज यादव ,सत्यम श्रीवास्तव ,मिथुन एवं मानव झाड़ियों पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।मालफड से 1970 रुपए तीनों अभियुक्त से जामा तलाशी में 1360 वह एक आदत बोलेरो और दो मोटरसाइकिल बरामद जुआ अधिनियम में कार्यवाही की गई।

Translate »