ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में अज्ञात बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला घायल हो गई।जिसे ग्रामीणों ने सी एच सी राजगढ़ में भर्ती कराया।
गुरुवार को जिउतिया पूजन के लिये समान खरीदने राजगढ बाजार में आईं सुरसत्ती 65 वर्ष पत्नी जय श्री निवासी रामपुर 38 को सड़क पर करते समय तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार धक्का मार फरार हो गया।ग्रामीणों ने घायल बृद्ध महिला को सीएचसी राजगढ में भर्ती कराया।जहा इलाज के दौरान हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal