प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-हण्डिया लोकमनपुर बरौत स्थित मनीष शुक्ला के निज निवास पर ,,संकल्प क्रांति न्यास,,के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेष पाण्डेय के नेतृत्व व भगवान परशुराम चेतना पीठ की सन्निधि मे सवर्ण समाज के हित के लिये प्रवुद्धसमाज की गोष्ठी का आयोजन हुआ।
जिसमे सर्वेष पाण्डेय ने सभी युवासाथियो एवं प्रवुद्धजन को संवोधित करते हुये कहा कि आज प्रदेश मे जंगलराज कायम हो चुका है।जिसमे आये दिन ब्राह्मण समाज के लोगो की हत्या हो रही है।
लेकिन चुनाव के समय जनेऊ के नाम पर वोट लेने वाले ब्राह्मण समाज के सत्ता-धारी नेता व पूर्व मे ब्राह्मण समाज के नाम पर सत्ता मे आसीन रहे ।लेकिन मै बहराइच की धरती से आप लोगो के बीच मे अपनी बात कहने आया हूँ और समुचे प्रदेश,देश मे भ्रमण करके यह बात पहुचाऊगा ।लेकिन दो चार दिन बाद ऊँ शान्ति कहकर ,बोलकर अगर आप लोग भूल गये तो फिर आवाज उठाने लायक भी नहीं रहेगें ।।
उसी क्रम मे क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चतुर्वेदी ने समसामयिक परिस्थितियों का यथार्थ वोध कराते हुये
उपस्थित लोगो को बताया कि .सत्ता प्राप्ति व अक्षुण्णता के लिये, वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार करने का संदेश देने वाले ब्राह्मण समाज जो हमेशा से है
।मौलिक चिन्तक अशोक मिश्रा ने भी चतुर्वेदी और सर्वेष पाण्डेय का आभार ब्यक्त करके संकल्प क्रांति न्यास से जुडने पर जोर दिया ।कार्यक्रम का संचालन युवा नेता मनीष शुक्ला ने किया।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal