बिजली के बिल की समस्या को लेकर परेशान ग्रामवासी

चोपन(राकेश केशरी)।विकास खण्ड चोपन के बड़गांवा ग्राम के टोला देवनई में गरीब मजदूरों को बिजली बिल को लेकर जहां परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में काम धंधे बंद हैं और वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि ग्राम प्रधान और मेठ के द्वारा मनरेगा के तहत काम बंधी व सड़क निर्माण में में चार से पांच सप्ताह तक किए हैं और सड़क का कार्य 3 माह पहले और बंधी का कार्य 4 माह पहले ही पूर्ण हो चुका है उनका पूरा पैसा अभी तक नहीं मिला है मजदूरी के नाम पर किसी की 1 सप्ताह का किसी को 2 सप्ताह का ही मजदूरी मिल पाई है जबकि मनरेगा में बंधी और सड़क का निर्माण 3 माह पहले हो चुका है वहीं दूसरी तरफ अन्य लोगों को कोई भी मजदूरी नहीं मिली है जिसके कारण गरीब मजदूरों को परिवार चलाने और बिजली का बिल भुगतान करने में समस्या हो रही है वही युवा नेता परमेंद्र यादव जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप सब की मजदूरी दिलाने में पूरा पूरा सहयोग किया जाएगा जिसमें अधिकारियों के सहयोग से आप सबकी बकाई मजदूरी दिलाई जाएगी।

Translate »