शक्तिनगर/सिंगरौली से वाराणसी तक चलने वाली इण्टरसिटी लिंक की बजाय अलग अलग ट्रेन चलाने रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी

शक्तिनगर/सिंगरौली से वाराणसी तक चलने वाली इण्टरसिटी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन(संख्या 13345/13346 व 23345/23346) अब शक्तिनगर व सिंगरौली से अलग अलग(स्वतंत्र रूप से) एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेंगी। पहले शक्तिनगर से चलकर लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चोपन में जाकर सिंगरौली से आने वाली इण्टरसिटी ट्रेन में जुड़कर वाराणसी जाती थी। जिससे चोपन में भारी समय की बर्वादी होती थी। अब यह ट्रेन शक्तिनगर से वाराणसी सप्ताह में 3 दिन व सिंगरौली से सप्ताह में 4 दिन स्वतंत्र रुप में चलेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति उ0 म0 रेलवे एस0 के0 गौतम ने बताया कि इस आशय के आदेश उपनिदेशक(कोचिंग) रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा ने संबंधित रेलवे जोन के महाप्रबंधकों (यातायात परिचालन ) को जारी किये गए हैं। इस ट्रेन के हमेशा समयानुसार न चलने का मुद्दा श्री गौतम ने स्वयं व राज्यसभा सांसद रामशकल, लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल के माध्यम से रेल मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, डायरेक्टर कोचिंग से मिलकर व रेलवे जोन मीटिंग में माँग रख रहे थे। ये दोनों रेल खण्ड के विधुतीकरण हो जाने से यह एक्सप्रेस ट्रेन अब विधुत इंजिन से चलेगी तथा चोपन-चुनार खण्ड पर रेल गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे बढ़ाये जाने, बेहतर सिग्नल प्रणाली हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आदि कार्य चल रहे हैं। जिससे यह ट्रेन समयानुसार चल सकेगी। इसके अतिरिक्त टाटा नगर व संबलपुर से चलकर वाया रेणूकूट, चोपन होकर जम्मूतवी तक चलने वाली गाड़ी(संख्या 18309/18310 व 18109/18110) लिंक के रूप में मूरी जंक्शन पर आकर जुड़ती थीं। इस ट्रेन को भी अब स्वतंत्र रूप से अलग अलग टाटानगर से सप्ताह में 3 दिन व सम्बलपुर से सप्ताह में 4 दिन चलाये जाने के आदेश भी रेलवे बोर्ड ने जारी किये हैं। इस आशय का सुझाव श्री गौतम द्वारा रेल मंत्री पियूष गोयल जी को 10 अगस्त को ईमेल से पत्र भेजकर दिया था।उर्जान्चल के रेल यात्रियों को सप्ताह भर रेणूकूट व चोपन पर इस रेल गाड़ी के समयानुसार चलने की सुविधा मिलेगी।

Translate »