कृति महिला मंडल ने बिरकुनियाँ में बांटी स्टेशनरी व स्वच्छता किट

सोनभद्र।नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अन्तर्गत आने वाली कृति महिला मंडल के सौजन्य से , समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती डा. सुनीता कुमारी ,श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवम् श्रीमती लक्ष्मी दुबे के मार्गदर्शन में बिरकुनियां में मुहिम *”ज्ञान ज्योति”* के तहत विद्यार्थियों को ड्राइंग बुक, रंग, स्टेशनरी के सामान तथा बिस्कुट के पैकेट इत्यादि का वितरण किया गया ।

इसी क्रम में मुहिम *”जीवन से मैत्री”* के तहत बिरकुनियां में बैगाबस्ती के जरूरतमंद लोगों को स्वच्छता किट उपलब्ध कराई गई जिसमें मुख्यतः वाशिंग पाउडर, शैम्पू, साबुन, मंजन इत्यादि शामिल हैं ।

वितरण के दौरान कोविड 19 के नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया तथा सभी लोगों को कोरोना से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया ।

Translate »