एक व्यक्ति को दो बिजली कनेक्शन देने से आक्रोश,जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता को दिया पत्र

कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द्र)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ में एक ही व्यक्ति को दो बिजली के कनेक्शन दिया जा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है बता दे कि दो वर्ष पूर्व रामगढ़ में किसी निजी कम्पनी को तार पोल खिंचने का कार्य मिला था लेकिन उक्त कम्पनी द्वारा तार पोल नही खिंच कोटेदार के माध्यम से पहले लोगो को बिजली कनेक्शन व मीटर थमा दिया और बिना तार पोल खड़ा किये चला गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई वही अब उक्त कार्य करने का टेंडर एल सी सी कंपनी को मिल गया तो उसने तार पोल खिंच तो दिया लेकिन उस तार पोल में करेंट दौड़ाने से मना कर दिया कारण बताया कि पहले आपलोग कनेक्शन लीजिए फिर बिजली जलेगी वही एडवोकेट विनय कनौजिया ने उक्त कंपनी के स्टाफ को बताया कि यहां लगभग दो वर्ष पूर्व लगभग 150 व्यक्ति का कनेक्श किया जा चुका है और विभागीय पोर्टल पर दिख भी रहा है। यही नही लोगो ने उक्त कम्पनी द्वारा दिया गया कनेक्शन रसीद व विधुत मीटर भी दिखाया लेकिन उक्त कम्पनी ने साफ मना कर दिया कि जब तक आप लोग मेरे कम्पनी द्वारा कनेक्शन नही लेंगे तब तक हम बिजली नही दौड़ाएंगे। वही एडवोकेट ने उक्त जानकारी ग्रामीणों शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता पिपरी को दिया जिससे ग्रामीणों की समस्या का निदान हो सके वही उप खण्ड अधिकारी ओबरा विवेक कुमार ने बताया कि उक्त जानकारी नही है वैसे में उक्त कंपनी से बात कर समाधान करूंगा।

Translate »