सिंगरौली रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकसित: गौतम

सोनभद्र।क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (रेलवे बोर्ड) उ0 म0 रेलवे एस0 के0 गौतम के निरंतर प्रयास से सिंगरौली रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर पीपीपी (प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप) तहत विकसित कर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने का निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन के 5 स्टेशनों का चयन किया गया है,जिसमें सिंगरौली भी शामिल है। रेल मंत्रालय की स्वशासी संस्था रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आर एल डी ए) सिंगरौली स्टेशन का विकास कर आधुनिक तकनीकी से लैस करेगी, जिसमें प्लेटफार्म,शॉपिंग एरिया, इंटरनेट, कैफेटेरिया,मेडिकल इमरजेंसी बूथ और अन्य लिंक के साथ फ़ूड प्लाजा,रेस्त्रां, पार्किंग जोन जैसी सुविधाएं दी जायेंगी। श्री गौतम ने खुशी जाहिर करते हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्री वी0 के0 यादव का आभार प्रगट किया और कहा कि देश की उर्जा राजधानी सिंगरौली के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

Translate »