
सोनभद्र।मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने 200 बेड महिला अस्पताल परिसर में खाली वार्डों का स्थलीय निरीक्षण जरूरत पड़ने पर कोविड-19 लेबल-2 अस्पताल के निमित्त किया। मुख्य विकास अधिकारी ने 200 बेड के महिला अस्पताल परिसर के दूसरे गेट व खाली तरफ सभी वार्डों का निरीक्षण किया और वार्डों में बेड व संसाधनों की व्यवस्था कराने के निर्देश मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी0 बी0 गौतम को दियें। उन्होंने कहा कि जरूरत को देखते हुए कोविड-19 लेबल-2 अस्पताल के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जायं और एल-1 से बिल्कुल अलग प्रवेश, निकास व अन्य व्यवस्थाएं बनायी जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, डॉ0 पी0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता टी0एन0 सिंह, सहायक निदेशक बचत संतलाल यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal