मुख्य विकास अधिकारी कोविड-19 जिला कन्ट्रोल रूम में समीक्षा कर मातहतों को दिये निर्देश

सोनभद्र।मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा ने जिले स्तर पर स्थापित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जिला कन्ट्रोल रूम में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने ब्लड कलेकन की संख्या बढ़ाने, प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने, होम आईसोलेन में रह रहे नागरिकों के नियमित देख-भाल करने, एल-1 व एल-2 हास्पीटल में स्वास्थ्य सुविधायें, साफ-सफाई, खान-पान की स्थिति को जाना, संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती करने की टाइमिंग की समीक्षा की, एम्बुलेंस की टाइमिंग की समीक्षा की और गूगलाट की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एम्बुलेंस मैनेजमेन्ट की सूचना सही तरीके से न भरने पर परियोजना निदेशक से जवाब-तलब किया और कहा कि कार्य में सुधार न होने पर आगे चलकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने होम आईसोलेन रजिस्टर, वीडियो काल रजिस्टर, िकायत रजिस्टर, पॉजीटिव मरीजों की कवरेज की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवयक दिा-निर्दे दिया। समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता टी0एन0 सिंह, सहायक निदेक बचत संतलाल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी राजेश खरवार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »