दोमुँहवा नाले की जाँच करने पहुचे खण्ड विकास अधिकारी चोपन

1 साल से चल रहा सिर्फ जाँच आखिर कार्यवाही होगी कब

चोपन– विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के डाला वैष्णो मंदिर के समीप विधायक निधि से 19.63 लाख को लागत से बनी पुलिया व सेफ्टी वाल कुछ महीनों में बनते ही ध्वस्त हो गया था।जिस संबंध में इसकी शिकायत सावित्री अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया गया था जिसकी जांच मुख्यविकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण व अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग व सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सोनभद्र की त्रिस्तरीय टीम गठित कर करायी गयी थी उस समय पत्र में यह कहा गया गया था कि यह कार्य जल्द निर्माण करा दिया जायेगा।लेकिन उच्च अधिकारियों के शिकायत के बाद भी यह कार्य लगभग 1 साल बीत जाने के बाद भी पूर्ण न हुवा।पुनः इसकी जांच खण्ड विकास अधिकारी चोपन को जनसुनवाई के माध्यम से दिया गया जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा पत्रांक संख्या 580/स्था0/वि0-आई0जी0आर0एस0/2020-21 दिनांक 26 जून 2020 को जवाब दिया गया कि यह कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करा दिया जायेगा लेकिन यह कार्य पूर्ण न हो सका इस संबंध में 25 अगस्त 2020 को सावित्री देवी खण्ड विकास अधिकारी को पुनः सूचना दी मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल कार्यस्थल के लिये टीम से साथ निकल मामले की जाँच किया प्रथम दृष्टया कार्य मे घोर लापरवाही देखने को मिली उन्होंने तत्काल सम्बन्धित को कार्य से संबंधित सभी फाईल को शाम तक जल्द अपने समक्ष प्रस्तुत करने को निर्देष दिया जिससे कि कार्य से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके।अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती है किसके पर गाज गिरती है।

Translate »