
अनपरा/सोनभद्र मुहर्रम को देखते हुये अनपरा और रेनुसागर पुलिस ने किया अनपरा बाजार सहित नूरिया मुहल्ला मे फ्लैग मार्च।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद और अनपरा एसआइ मनोज सिंह ने मय हमराही क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च।
इस दौरान मुहम्मद अरशद ने लोगो से लाकडाउन का पालन एवं शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया।कहा कि आपसी मिल्लत और भाईचारे की बदौलत ही समाज तरक्की करेगा।नूरिया मुहल्ला मे ताजियादारो से मिलकर उनको हिदायत दी गइ कि इमामबाड़ा पर किसी भी दशा मे ताजिया नही रखी जायेगी।अफवाहो से बचने व असामाजिक तत्वो पर पर नजर रखने की नसीहत दी गइ।उन्होने बताया कि किसी तरह की संदेहास्पद स्थिति हो तो पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचना दे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal