ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज-सोनभद्र- आज थाना परिसर मे आने वाले मोहर्रम पर्व के मद्देनजर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत लोगों व मौलवी मौलाना के साथ-साथ सदर की एक बैठक आहूत हुई। जिसमें थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने मौजूद लोगों से आगामी दिनों में होने वाले पर्व मुहर्रम के मध्य नजर आने वाले समस्या से अवगत हुए तथा

कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत आप सभी लोग मुहर्रम मनाएंगे। किसी भी तरह का पूर्व में हुए मुहर्रम की तरह नहीं मनाया जाएगा ताजिया ना तो बनाएंगे और ना चौक पर रखेंगे ना किसी भी तरह का कोई जुलूस ढोल नगारा निकलेगा लोग आपस में अपने अपने घरों पर ही मोहर्रम का पर्व मनाएंगे तथा किसी भी तरह का कोई भीड़भाड़ नहीं लगाएंगे। इस बैठक में पप्पू खान, सुहैल अहमद, कलामुद्दीन, ताज मोहम्मद, नसीम अहमद, इस्लामुद्दीन, इबरार अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal